छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

Maithili Thakur Bihar Elections 2025: वर्ल्ड फेम से राजनीति तक, खादी की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर अब बिहार चुनाव 2025 में उतारने की तैयारी में…

पटना: मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। बीजेपी नेताओं खास तौर पर नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से उनकी मुलाकात के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। मैथिली ठाकुर आज की तारीख में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जानिए मैथिली ठाकुर के बारे में।

2024 में बनीं थीं खादी की ब्रांड एंबेसडर
2024 में बिहार की बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया था।इससे पहले मैथिली ठाकुर को संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार भी दिया गया था।

आपके पसंद की स्टोरी
छोटे कपड़े पहनने पर ऐतराज, चरित्र पर शक… 18 साल के भाई ने 33 साल की बहन को सोटे से पीट-पीटकर मार डाला
बांग्‍लादेश ने एक मछली के लिए समुद्र में तैनात कर दिए 17 युद्धपोत, जानें क्‍या है हिल्‍सा और क्‍यों भारत के साथ होता है तनाव
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय ने पार्सल देते समय टच किए ब्रेस्ट, घबराई लड़की यूं बची, CCTV में कैद हुई शर्मसार करनेवाली करतूत
एक्सिडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार, यूपी सरकार राह वीर योजना की खास बातें जानिए

मैथिली ठाकुर का परिचय
मैथिली ठाकुर आज की तारीख में कम उम्र के बावजूद बड़ी हस्ती बन चुकी हैं। मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी इलाके में हुआ। मैथिली ठाकुर को बचपन से ही गीत-संगीत का माहौल मिला और वो इसी में पली बढ़ीं। यही वजह है कि उनमें लोक गीत को लेकर रुचि जाग गई। मैथिली ठाकुर के पिता जी का नाम रमेश ठाकुर है, जो खुद भी संगीतज्ञ हैं। मैथिली की माता जी पूजा ठाकुर गृहणि हैं। परिवार में मैथिली से बड़े एक भाई हैं जिनका नाम ऋषभ ठाकुर है। वहीं मैथिली ठाकुर के छोटे भाई का नाम अयाची हैं। मैथिली ठाकुर को भारतीय शास्त्रीय संगीत के अलावा लोक गीतों को सुरों में बांध कर गाने की ट्रेनिंग उनके पिता और दादा जी से ही मिली

सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय
मैथिली ठाकुर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया साइट्स पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके फॉलोवर्स मिलियन में हैं। उनके फैन्स की तादाद भी लाखों के पार है। मैथिली ठाकुर के गीतों को सुन कर कई बार उन्हें जूनियर बिहार कोकिला भी कहा जाता है। वो मैथिली भाषा, भोजपुरी और हिंदी में लोक गीतों के गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कई बार कर चुकी हैं। उन्होंने अपने भाइयों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button