
रायपुर: उरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 24 सितंबर 2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार, सरोरा नाग मंदिर के सामने एक महिला अवैध रूप से शराब बेच रही थी। इस सूचना की पुष्टि हेतु उरला पुलिस के आरक्षक प्रमिला कुंजाम और नरेश प्रधान गवाहों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम रामबती टण्डन पति स्व. लक्ष्मण दास टण्डन उम्र 65 वर्ष बताया। वह नाग मंदिर के पास सरोरा, थाना उरला, जिला रायपुर की निवासी हैं।
महिला के पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक थैले की जांच की गई, जिसमें 32 पौव्वा देशी मसाला मदिरा शराब की शीशियां बरामद हुईं। इन शराब की कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर थी, जिसकी कुल कीमत 3,200 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 348/25 दर्ज किया और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर अंकुश लगाने का संदेश गया।
अवरला पुलिस ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि किसी स्थान पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। रामबती टण्डन के खिलाफ दर्ज इस प्रकरण में पुलिस ने शराब बरामद की गई सभी शीशियों को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि आबकारी एक्ट के तहत इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगेगा, बल्कि स्थानीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था में भी सुधार होगा। उरला थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अपने सतत् अभियान का हिस्सा बताया है।