
भिलाई: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक 6 साल बच्ची को उसकी मां से मिलवाया गया। बच्ची रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज गेस्ट हाउस के पास बारिश में भीगती हुई मिली थी। जो कि नागपुर की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र मेश्राम नाम के व्यक्ति ने मामले की सूचना 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। मोहन नगर थाने के आरक्षक राजेश्वर साहू तुरंत मौके पर पहुंचे। पूछताछ में बच्ची ने अपना नाम अरु उर्फ आरोही बताया। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में होटल, ढाबा और मंदिर में बच्ची के परिजनों की तलाश की।
साथ ही रेलवे सुरक्षा बल को भी सूचित किया गया। प्लेटफॉर्म पर तलाशी के दौरान बच्ची की मां भारती भारजा मिलीं। वह नागपुर की रहने वाली हैं। उसने बताया कि स्टेशन पर भीड़ के कारण उनकी बच्ची उनसे बिछड़ गई थी। वह बच्ची को ढूंढ रही थीं। पुलिस ने बच्ची को उसकी मां के हमले कर दिया।