छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश: रायपुर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हुई. रायपुर और बिलासपुर संभागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश भी देखी गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में बरसे बादल, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कुल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
यहां मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. यहां भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि खतरे की तीव्रता अन्य जिलों की तुलना में कम आंकी गई है.
राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर को एक और सिस्टम सक्रिय हो सकता है. जिससे बारिश और तेज अंधड़ की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं.