Weatherweather newsWeather Updateछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक हल्की बारिश, 27 सितंबर से मौसम में बड़ा बदलाव संभव…

रायपुर: प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. राजनांदगांव जिले में सर्वाधिक वर्षा 60.0 मिमी दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद इसमें वृद्धि होगी.

मौसम विभाग ने बताया कि राजनांदगांव -6 सेमी , गंडई, भानुप्रतापपुर -5सेमी , बारसूर, कोंटा, बेलगहना, ओरछा, कवर्धा, छुईखदान, अकलतरा -4, लोरमी, जगदलपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़, साल्हेवारा-3सेमी , नानगुर, बलौदा बाजार, अर्जुन्दा, बोड़ला, डोंगरगांव, देवभोग, माकड़ी, दुर्गकोंदल, सहसपुरलोहारा, लवन, गुंडरदेही, पामगढ़, लोहंडीगुड़ा, पंढरिया-2 सेमी के साथ कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा भटिंडा, फातिमाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा, भुज से होकर गुजर रही है। वहीं उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, बना हुआ है. इसके प्रभाव से 25 सितंबर के आसपास पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, इसके 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में बदलने की प्रबल संभावना है.

इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की प्रबल संभावना है. वहीं बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती म्यांमार-दक्षिण बांग्लादेश तटों से होते हुए उत्तरी तमिलनाडु और समीपवर्ती दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों तक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण से लेकर मध्य बंगाल की खाड़ी के पार औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर तक एक गर्त बना हुआ है.

रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान:- 22 सितंबर को आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 24°C के आसपास रहने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button