
रायगढ़: जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम तथा सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम लाखा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई।
मुखबिर की सूचना पर नाला किनारे दबिश
मामला 19 सितंबर का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाखा में नाला किनारे झाड़ियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी। वहां आरोपी विवेक दास महंत (उम्र 28 वर्ष, निवासी रेलवे बंगलापारा, हाल गेरवानी थाना पूंजीपथरा) अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
48 नग गंवा स्पेशल व्हिस्की जब्त
पुलिस ने मौके पर आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी से 48 नग गंवा स्पेशल व्हिस्की (180 एमएल की शीशियां) बरामद की। बरामद शराब की कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर पाई गई, जिसकी कीमत करीब 6240 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा मौके से 300 रुपये की नकद बिक्री रकम भी पुलिस ने जब्त की।
आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, बसंती खुंटे, आरक्षक गणेश पैंकरा और हरेन्द्र पाल सिंह जगत की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
जिले में लगातार कार्रवाई
रायगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के लिए बड़ा संदेश है। त्योहारों के समय अवैध शराब की खपत और मांग में वृद्धि की आशंका को देखते हुए पुलिस लगातार ऐसे कारोबारियों पर नजर बनाए हुए है। हाल ही में जिले में कई जगहों से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है।
शराब माफियाओं पर शिकंजा
अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब कारोबार समाज और युवाओं के लिए गंभीर खतरा है। इससे न सिर्फ अपराध बढ़ते हैं बल्कि स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं और अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की जाएगी और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।