Rain Alert: बादल फटने और भारी बारिश से हालात गंभीर, स्कूल-आंगनबाड़ी आज बंद…

देहरादून: उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के चलते हालात गंभीर हो गए हैं। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा के कारण 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून और हरिद्वार जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। पर्वतीय जिलों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है। कई इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट मोड में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।
बता दें की बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग बंद हो गया है, जिससे मसूरी में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर के पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल की कमी हो गई है वहीं दूध और सब्जियों की कीमतों में भी तेज़ी देखी जा रही है। हालांकि छोटे वाहनों के लिए मार्ग आंशिक रूप से खोला गया है जिससे कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है।