
रायपुर: खाकी वर्दी पर जिम्मा तो रक्षा का है, मगर वर्दी पहनने वाले ही अगर दरिंदगी पर उतर आएं तो न्याय की आस किससे हो? एक ऐसा ही मामला अब बेमेतरा से सामने आया है। प्यार धोखे और जिस्मानी भूख को मिटाने के लिए एक वर्दी वाले ने वारदात को अंजाम दिया है।
रेप, धोखा देने और एक युवती का जबरन ऑबर्शन करवाने के आरोप जिस पर लगे हैं वो रायपुर में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहा है। प्यार से शुरु हुई इस कहानी का घिनौना सच खुद वो युवती बयां किया है जिसके साथ ये सब हुआ।
दो बार प्रेग्नेंट हुई युवती, जबरन करवाया गर्भपात
Sub inspector raped girl become pregnant, एक हसीन रंगीन प्रेम कहानी को वर्दी वाले प्रेमी ने वारदात के स्याह रंग में डुबो दिया है। प्रेमिका के साथ जब जो चाहा उसने कर लिया फिर उसे अपनी जिंदगी से निकाल फेंका । युवती इस बीच दो बार प्रेग्नेंट हुई, जबरन उसका गर्भपात करवाया। उसके मोबाइल फोन से सारे डेटा डिलिट कर दिए।
बेमेतरा में 18 अगस्त को दर्ज की रेप की एफआईआर
बेमेतरा थाने की पुलिस ने इस मामले में 18 अगस्त को रेप केस की एफआईआर दर्ज की, मगर मामला दबा दिया गया। वर्दी वाले का घिनौना सच तब फूटा जब इस वारदात की शिकार युवती रायपुर पहुंची और आईबीसी २४ के कैमरे पर नम आंखों से अपने साथ हुई क्रूरता का पूरा सच बताया।
युवती को अपने प्यार के जाल में फांसकर उसका रेप करने वाला शातिर इस वक्त सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहा है। युवती अब आंसू और न्याय की आस लिए भटक रही है। लव, सेक्स और धोखे की ये कहानी उस लड़की ने अपनी जुबानी सुनाई है।