
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश से इन दिनों शादी के बाद अवैध संबंध के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद कभी पति की हत्या हो जा रही है तो कभी पत्नी की। कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद पति ने आशिक के साथ पत्नी की शादी करवा दी। ऐसा ही एक मामला कुशीनगर से सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही महिला भी पुलिस विभाग की ही कर्मचारी है और आशिक भी पुलिसकर्मी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर में 2016 बैच के महिला-पुरूष आरक्षियों ने शादी करके कसया के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। बलिया निवासी आरक्षी पुलिस लाइन में तैनात है और उसकी पत्नी जिले के एक थाने में तैनात है। पति ने यूपी पुलिस 112 नम्बर पर सूचना दर्ज कराई कि पत्नी को किसी ने कमरे में बंधक बना लिया है। दरवाजा खटखटाया जा रहा है, लेकिन खुल नहीं रहा है।