छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी राहत: MBBS-PG में बढ़ेंगी 8 हजार सीटें, क्लोजिंग रैंक पर पड़ेगा असर…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इस साल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पहले राउंड में करीब 1000 सीटें बढ़ने के बाद अब यूजी और पीजी को मिलाकर लगभग 8,000 सीटें बढ़ने की संभावना है. इनमें 5,000 से 6,000 सीटें केवल एमबीबीएस (यूजी) कोर्स में हो सकती हैं. खास बात यह है कि करीब 2,500 सीटें सरकारी कॉलेजों में जुड़ेंगी. सीटों की संख्या बढ़ने से सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 23,000 तक पहुंच सकती है.

एमसीसी ने रोक दी दूसरे राउंड की प्रक्रिया
पहले राउंड में लगभग 26,000 छात्रों को सीट नहीं मिली थी. हालांकि, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद अचानक दूसरे राउंड की प्रक्रिया रोक दी है. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने अभी तक नया शेड्यूल जारी नहीं किया है, जिससे छात्रों में असमंजस बना हुआ है.

दूसरे राउंड के लिए करवाना होगा नया रजिस्ट्रेशन
दूसरे राउंड में छात्रों को नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सीटों की संख्या बढ़ने से इस राउंड में ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है. पहले राउंड में सीट न पाने वाले छात्र राउंड-2 के लिए आवेदन कर सकेंगे. नियम के मुताबिक अगर किसी उम्मीदवार को राउंड-2 में सीट मिलती है और वह दाखिला नहीं लेता, तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त हो जाएगी. वहीं, राउंड-2 में अपग्रेडेड सीट पाने वाले छात्रों का राउंड-1 का दाखिला स्वतः रद्द हो जाएगा. ऐसे में छात्रों को सीट चयन में सावधानी बरतनी होगी.

नया सेशन देरी से होगा शुरू
वर्तमान में देश में मेडिकल सीटों की संख्या 1.25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. पिछले साल सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 21,190, ओबीसी की 21,452, एससी की 1,10,389 और एसटी की 1,45,625 थी. इस बार सीटें बढ़ने से क्लोजिंग रैंक और ऊपर जा सकती है.

एमसीसी के पुराने शेड्यूल के अनुसार नया सेशन 5 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन राउंड-2 की प्रक्रिया और चॉइस फिलिंग में देरी के कारण सेशन देर से शुरू होगा. सभी काउंसलिंग राउंड 10

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button