
रायगढ़: प्रदेश सरकार और प्रशासन किसानों को राहत दिलाने और खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सख्ती बरत रहे हैं। घरघोड़ा क्षेत्र में हुई हालिया कार्रवाई के बाद अब तमनार क्षेत्र में भी प्रशासनिक अमले ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई ने क्षेत्र के खाद व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। बुधवार को प्रशासन ने तमनार के गोंडवाना कृषि केंद्र और शर्मा कृषि केंद्र में खाद वितरण प्रणाली की जांच की। जांच के दौरान दुकानों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। दुकानों के स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की गई, जिसमें कई गड़बड़ियां उजागर हुईं। जांच दल ने तत्काल प्रभाव से दोनों दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम घरघोड़ा के निर्देश पर की गई। मौके पर नायब तहसीलदार रश्मि पटेल और एसएडीओ यू. एन. नगायच मौजूद रहे।
अधिकारियों ने साफ कहा कि किसानों से जुड़े इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से किसानों में संतोष की लहर देखी जा रही है। किसानों ने कहा कि समय-समय पर की जाने वाली ऐसी कार्यवाहियों से उन्हें उचित दर पर खाद उपलब्ध हो सकेगी और बाजार में कालाबाजारी करने वालों पर लगाम लगेगी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नियमित रूप से ऐसी जांच होती रहे तो खाद, बीज और कृषि उपकरणों की कालाबाजारी पूरी तरह खत्म हो सकती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अमला नियमित निरीक्षण करेगा। उन्होंने यह भी
संकेत दिए कि आगामी दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की छापामार कार्यवाहियां की जा सकती हैं। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सरकार और प्रशासन किसानों को राहत देने और उन्हें उनकी जरूरत के संसाधन सही समय पर उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है। वहीं खाद व्यापारियों को भी यह चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने कालाबाजारी करने या किसानों को ठगने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।