
रायपुर: राजधानी रायपुर के आमानका इलाके में हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई 2 छात्राओं को हल्की चोटे आई है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं एक एक्टिवा पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। चंदनडीह टर्निंग से रायपुर वापस आने के लिए यूं टर्न लेते समय तीनों एक्टिवा सवार छात्रा ट्रक के पिछले पहिए में आ गई जिससे एक्टिवा चला रही युवती और सबसे पीछे बैठी युवती दूर गिरी और बीच में बैठी छात्रा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, भूमि चंद्राकर नामक मृतका बेमेतरा की रहने वाली थी और रायपुरा स्थित आदर्श डिफेंस एकेडमी में डिफेंस एजुकेशन की छात्रा थी। मृतका रायपुरा स्थित खुशी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मृतका डिफेंस एजुकेशन की तैयारी कर रही थी। घटना से पहले अपनी सहेली महासमुंद बागबाहरा निवासी अनामिका वैद की एक्टिवा पर बालोद निवासी कामिनी साहू के साथ तीनों एक एक्टिवा पर इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना हुई थी। वहां पहुंचकर जब देर रात वापस हॉस्टल लौट रही थी तभी चंदनडीह पर ये हादसा हुआ।

लोहा भरकर रायपुर से दुर्ग जा 18 चक्का ट्रक उनके पास पहुंचा तभी आधा ट्रक उनसे क्रॉस हो चुका था ,लेकिन पीछे के टायर में बीच में बैठी मृतका की चुन्नी या कुछ कपड़ा फंसा जिससे वो ट्रक के पहिए की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही एक्टिवा सवार दोनों युवतियों को मामूली चोटे आई है। घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर की भी बेदम पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आमानाका थाना पुलिस ने ट्रक समेत आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है।
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
प्रश्न 1: रायपुर में हुए इस सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
उत्तर: इस सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई।
प्रश्न 2: सड़क हादसे में घायल हुई छात्राओं की स्थिति कैसी है?
उत्तर: हादसे में दो छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं, उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रश्न 3: मृतका छात्रा कहां की रहने वाली थी?
उत्तर: मृतका भूमि चंद्राकर बेमेतरा की रहने वाली थी और रायपुरा में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
प्रश्न 4: इस सड़क हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
उत्तर: ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।
प्रश्न 5: सड़क हादसे का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर: एक्टिवा पर बैठी मृतका की चुन्नी या कपड़ा ट्रक के पिछले पहिए में फंस गया, जिससे वह हादसे की चपेट में आ गई।