
धमतरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों से आज वर्चुअल लोकार्पित के माध्यम से साल भर पहले बनी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना 12 किलोमीटर लंबी रुद्री से सांकरा (छाती) पहुंच मार्ग का लोकार्पण हो रहा है , मजे की बात तो यह है कि यह सड़के अब खराब होने लगी है जिसका लोकार्पण आज होना है , जब से यह सड़के बनी है इन्हें थुक पालिस कर मरम्मत किया जाता रहा है , सड़के में मोटरसाइकिल से चलने में एसा लगता है कि घोड़े की सवारी कर रहे है , सड़को में सोल्डर भराई का काम भी ठीक से नही किया गया है ,गुणवत्ताहीन बना यह सड़क जिसमे रुद्री,शंकरदाह कोलियारी ,सम्बलपुर ,बोडरा और सांकरा के लगभग 9964 ग्रामीण आवाजाही करते है अब यह सड़क भ्रस्टाचार का भेट चढ़ता नजर आ रहा है , करोड़ो रूपये से बने इस सड़क क्या सालो चलेगा ये सोचने वाली बात हो गई है, इसे अधिकारी की उदाशीनता कहे या ठेकेदार की मनमानी , जिस सड़क का लोकार्पण सीएम बघेल कर रहे ,वह जगह जगह दरार पद गई है , अब देखना होगा कि समाचार प्रकाशित होने के बाद इस मामले में क्या संज्ञान लिया जाता है और किसकी जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाती है|