बारिश से बेहाल Raipur: जलभराव, गंदगी और बीमारी के बीच गायब हैं जिम्मेदार, सात दिन से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी लापता! – 70 वार्डों की जनता पूछ रही है, आखिर कब जागेगी नींद में सोई व्यवस्था?

सुजीत यादव ,रायपुर: रायपुर शहर इन दिनों पानी की मार झेल रहा है… कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, गंदगी का आलम ऐसा है कि बीमारियाँ फैलने का खतरा मंडरा रहा है… लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाली नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी मैडम बीते सात दिनों से कार्यालय से गायब हैं। न जनता को कोई जानकारी… न निगम के पास कोई जवाब। 70 वार्डों की जनता परेशान है लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम स्वास्थ्य अधिकारी को रायपुर की जनता से कोई सरोकार नहीं, यही वजह है कि वो लगातार नदारद हैं।
जनता कह रही है, “हम तो परेशान हैं, लेकिन निगम में कोई ‘चीता’ (रक्षक) नजर नहीं आता!”
सवाल ये है कि जब शहर पानी में डूब रहा है, बीमारियाँ सिर उठा रही हैं, तब जिम्मेदार कहां हैं?
क्या निगम को कोई जवाबदेही है?
क्या जनता की आवाज़ ऐसे ही अनसुनी होती रहेगी?
और सबसे बड़ा सवाल — कब जागेगी निगम की नींद में सोई व्यवस्था?