CG NEWSRAIPUR NEWSक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

CG Crime: घर में थी लड़की अकेली, उपसरपंच ने हत्या की धमकी देकर किया रेप…

बिलासपुर: उपसरपंच ने युवती के घर घुसकर उसके साथ रेप कर दिया। इस दौरान युवती के परिजन काम से बाहर गए थे। वहीं, युवती अकेली थी। मौका पाकर उपसरपंच ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने वारदात के बाद युवती को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। READ ALSO :सुरक्षा पर सवाल: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी, जब पुलिस ही न हो महफूज़, कौन करेगा हिफाज़त? रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक!

शाम को जब उसकी मां घर लौटी, तब उसने आपबीती बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है। टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि ग्राम पंचायत सरसेनी निवासी मुकेश जगत (22) उपसरपंच है। पड़ोस के ही गांव की युवती दसवीं तक की पढ़ाई की है, जिसके बाद वो घरेलू काम करती है। उपसरपंच मुकेश जगत से उसकी पहले से जान-पहचान थी। READ ALSO :CG Police Transfer: 24 थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल, SSP ने किया जारी, देखे लिस्ट…

मंगलवार दोपहर के समय युवती अपने घर पर अकेली थी। उसके परिजन काम करने बाहर गए थे। इसी दौरान उप सरपंच मुकेश को यह जानकारी मिली कि युवती घर में अकेली है। इसका फायदा उठाते हुए वह सीधे युवती के घर जा पहुंचा और जबरन घर के अंदर घुस गया। वहां उसने युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। READ ALSO :CG News: स्कूल के लेडिस वाशरूम में गुरूजी बनाते थे मोबाइल से वीडियो, पढ़े पूरी खबर…

आरोपी ने वारदात के बाद घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिर आरोपी वहां से भाग निकला। घटना के बाद युवती पूरी तरह से डरी-सहमी हुई थी। वह किसी से कुछ कह नहीं सकी। लेकिन जब शाम को उसकी मां काम से वापस घर लौटी, तो उसने रोते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। READ ALSO :CG News: पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button