CG WEATHER: मानसून करेगा समय से पहले एंट्री, गरज-चमक के साथ अलर्ट जारी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की समय से पहले दस्तक के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है और 5 जून से पहले मानसून के आगमन की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल.
पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश और बादलों का दौर जारी रहा. वहीं बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर जैसे शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा. रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से करीब 10 डिग्री कम दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर, मोहला, देवभोग में 30 मिमी बारिश हुई है. वहीं खरगांव, बेलरगांव, मारी बंगला देवरी, गरियाबंद में 20 मिमी और भानुप्रतापपुर, कुकरेल, मैनपुर, लटोरी, कोटाडोल में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बारिश ने राज्यभर के लोगों को गर्मी से राहत दी है.
मौसम विभाग ने विशेष तौर पर रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में रहने वाले नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोरिया, बिलासपुर और कोरबा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दुर्ग, बालोद, धमतरी, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, बलौदाबाजार, गौरेला, मुंगेली, सरगुजा, जशपुर सहित 25 से अधिक जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बस्तर संभाग के जिलों में जैसे कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है. यहां बादलों की आवाजाही के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है.
देश में शनिवार को मानसून ने केरल के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दी, और इसके तेजी से मध्य भारत की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में 5 जून से पहले मानसून पहुंच सकता है. इसकी वजह से आने वाले सप्ताह में बारिश की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं.
लगातार हो रही बारिश और बादल छाए रहने के कारण तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है. रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री, दुर्ग में 11.2 डिग्री, बिलासपुर में 8 डिग्री, अंबिकापुर में 7.3 डिग्री और जगदलपुर में 5 डिग्री तक कम दर्ज किया गया है. इससे गर्मी से राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हो गया है.
राज्य सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिए हैं और मौसम संबंधी ताजा जानकारी साझा की जा रही है. किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में मानसून की समय से पहले दस्तक से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं यलो अलर्ट और बिजली गिरने की चेतावनी ने चिंता भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले कुछ दिन भारी बारिश और गरज-चमक से भरे हो सकते हैं.