क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

CG NEWS: इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर कर्मचारी से 35 लाख से ज्यादा ठगी…

बलौदाबाजार: पुलिस और सोशल मीडिया में जागरूकता के बाद भी पढ़े-लिखे लोग साइबर ठगी का शिकार रहे हैं। साइबर अपराध के तरीके बहुत जटिल होते जा रहे हैं और ठगों की तकनीकें भी लगातार विकसित हो रही हैं। अब ठग उच्च शिक्षित और पेशेवर लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। उनके विश्वास और कमजोरियों का फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले से सामने आया है।

बलौदाबाजार जिले के सोनाडीह स्थित न्यूवोको सीमेंट प्लांट में कार्यरत एक कर्मचारी से फर्जी इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट और GBIC (Governing Body of Insurance Council) के नाम पर 35 लाख 71 हजार 209 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, साल 2023 के बीच में कर्मचारी को अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों भारतीय एक्सा, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, श्रीराम लाइफ, एडेलवाइस टोक्यो आदि के नाम पर प्रीमियम जमा करने का झांसा देकर लगभग 3 लाख रुपये जमा करवाया था। बाद में इन पॉलिसियों के फर्जी पाए जाने के बाद GBIC में शिकायत की गई।

शिकायत के बाद खुद को GBIC और RBI का अधिकारी बताने वाले डी.सी. चौधरी और शंकर लाल नामक व्यक्तियों ने पीड़ित कर्मचारी से संपर्क किया। उन्होंने दावा निपटाने और पैसे वापसी के नाम पर अगस्त 2023 से मई 2025 के बीच लगातार 35 लाख 71 हजार रुपये अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर करवाई।

पीड़ित ने स्पष्ट रूप से बताया कि, जनवरी 2025 से अब तक केवल पैसे लौटाने ता झूठा आश्वासन दिया जा रहा था। जबकि, अब तक एक रुपया भी वापस नहीं किया गया है। पीड़ित ने सभी लेन-देन की ईमेल और ट्रांजेक्शन की जानकारी के साथ बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव की अपील करते हुए कहा है कि, इसके लिए जागरूकता और सावधानी बहुत जरूरी है। सभी को साइबर अपराध के खतरों के बारे में पता होना चाहिए और उन्हें ठगों की तकनीकों से बचना चाहिए। अगर आप साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करें और अपने साथ हुए घटना के बारे में सबूत इकट्ठा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button