raipurwather updateWeatherweather newsछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

रायपुर-दुर्ग समेत कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया 7 दिनों तक यलो अलर्ट जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्री- मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अगले 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।

राजधानी रायपुर में मौसम ने बदली करवट
रायपुर में शनिवार सुबह से ही रुक- रुक कर बारिश हुई, जिससे शहर का मौसम पूरी तरह बदल गया है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। ऐसे में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं है। गर्मी के चलते बीते कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था, लेकिन बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी देखने को मिली। मौसम विभाग ने रायपुर सहित कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

दुर्ग- भिलाई में हल्की फुहारों के साथ हुई दिन की शुरुआत
दुर्ग और भिलाई में शनिवार सुबह से हल्की फुहारों के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे शहर की फिजा में ठंडक में घुल गई। बीते कुछ दिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद यह राहत भरा बदलाव लोगों को सुकून दे रहा है। प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही भिलाई में मौसम सुहावना हो चला है। ठंडी हवा के झोंकों और लगातार बादलों की आवाजाही ने तापमान में भी गिरावट ला दी है। सुबह से ही सड़कें शांत दिख रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है।

बीजापुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा और वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश बीजापुर और इसके बाद 81 मिमी बस्तर में हुई है।इसको सिंपलीफाइ तरीके से समझाया जाए तो एक मिलीमीटर बारिश का मतलब है कि 1 वर्ग मीटर में 1 लीटर पानी इकट्ठा होगा।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में अगले कुछ दिनों में 80-90 मिमी तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर और दुर्ग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अगले कुछ घंटे इन जिलों के लिए कठिनाई भरे होने वाले हैं। वहीं 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।

तापमान में आई गिरावट
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश के चलते औसतन तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। वहीं शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 35.1°C रायगढ़ में और सबसे कम तापमान 22.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button