Chhattisgarh: नारायणपुर से नागपुर मुंबई के लिए जुड़ रहा एक और नया हाइवे, हाइवे पर चलने वाले वाहनों का सफर हो जाएगा आसान…

रायपुर: नारायणपुर से नागपुर-मुंबई तक चकाचक हाईवे बनाया जा रहा है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार कहते हैं, “करीब एक महीने पहले नेलांगुर कैंप की स्थापना की गई थी। पिछले 8 महीनों में हमने बारहमासी सड़कें बनाई हैं, जिससे इसका दायरा 20 किलोमीटर से बढ़कर 65 किलोमीटर हो गया है, जो कि 3.5 गुना है। इन सड़कों की वजह से 5 नई पंचायतों तक पहुंच बढ़ी है। इन सड़कों के ज़रिए कुछ दुर्गम स्थानों तक भी पहुंचा जा सकता है। एक धारणा थी कि अबूझमाड़ नक्सलियों के लिए सुरक्षित है। अब यह धारणा भी बदल गई है।
एक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है और अगले साल तक नेलांगुर, गढ़चिरौली और मुंबई तक सड़कें पहुंच जाएंगी। बता दें कि नारायणपुर जिले के हृदय स्थल में स्थित अबूझमाड़ में विकास कार्य चल रहे हैं, जो कभी घने जंगलों, ऊंचे पहाड़ों, दुर्गम सड़कों और नक्सली आतंक के लिए जाना जाता था। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है और अगले साल तक यहां से नेलांगुर, गढ़चिरौली, नागपुर और मुंबई तक सड़कें पहुंच जाएंगी।