रक्षक ही भक्षक: कॉलोनी के गार्ड ने मंदिर से उड़ाए ₹90,000, मामला दबाने की कोशिश

रायपुर: राजधानी की एक प्रतिष्ठित आवासीय कॉलोनी से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिस सुरक्षाकर्मी को कॉलोनी की रक्षा के लिए नियुक्त किया गया था, उसी ने मंदिर से ₹90,000 से अधिक की चोरी कर ली। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें चोर की पहचान स्पष्ट रूप से की जा सकती है।
चौंकाने वाली बात यह है कि घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बजाय, कॉलोनी समिति के सदस्य श्री दासगुप्ता—जो कि बिल्डर द्वारा नियुक्त किए गए हैं—ने आरोपी गार्ड को अपने ऑफिस में बुलाकर “समझौते” के माध्यम से मामला दबा दिया।
यह कोई पहला मामला नहीं है। कॉलोनीवासी लंबे समय से बिल्डर के प्रतिनिधियों की मनमानी और प्रशासनिक उदासीनता से त्रस्त हैं। विश्वसनीय गार्ड को वापस लाने की मांग को भी बार-बार नजरअंदाज किया गया। बीते वर्ष, ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे एक गार्ड को कॉलोनी के अध्यक्ष श्री मुरारी डिडवानीया द्वारा गाली-गलौज और मारपीट के बाद जबरन हटा दिया गया था।