
रायपुर: पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली कार्टून पोस्टर जारी किया है जिसमें पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है। पोस्टर में भारतीय सेनाओं की ओर से साफ संदेश लिखा गया है “अब गोली का जवाब आतंकी पाकिस्तान को गोला से दिया जाएगा।” READ ALSO :ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना के योद्धाओं और सशस्त्र बलों के जवानों से मिले PM मोदी…
इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने यह स्पष्ट किया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा। यह संदेश सीधे तौर पर हाल ही में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर की ओर इशारा करता है, जिसने देशवासियों को गर्व से भर दिया है।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया मानी जा रही है। READ ALSO :ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना के योद्धाओं और सशस्त्र बलों के जवानों से मिले PM मोदी…