
रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आगामी दिनों में इंटरनेशनल मैच आयोजित करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यहां साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। बता दें कि इससे पहले एक ही इंटरनेशनल वनडे मैच रायपुर में खेला गया है, जो न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ था। READ ALSO :CG: तेज रफ़्तार 2 ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, नेशनल हाइवे 30 के केशकाल घाट पर लगा लम्बा जाम…
राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, “पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।” यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार 12 साल बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है। इससे इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका नवंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। READ ALSO :Chhattisgarh: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इन चार जगहों पर खुलेगी नई शराब दुकानें…
बता दें कि भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। राजीव शुक्ला ने इसे लेकर कहा, “तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। लेकिन विशाखापत्तनम को उद्घाटन मैच की मेजबानी करनी है और अन्य वेन्यू गुवाहाटी, मुल्लानपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर हैं। फाइनल के लिए वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है।” READ ALSO :Chhattisgarh: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इन चार जगहों पर खुलेगी नई शराब दुकानें…