
कोंडागांव: नाबालिग पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार करने वाले आरोपी को बयानार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया। नाबालिग पीडि़ता ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया पीडि़ता ने थाना आकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बयानार निवासी पुनम मानिकपुरी ने जुलाई सन 2023 से मार्च 2024 तक पीडि़ता के साथ डरा धमका कर जबरन अपने घर में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया जिससे पीडि़ता गर्भवती हुई और एक पुत्र को जन्म दी है। पुनम मानिकपुरी बच्चे को अपनाने पीडि़ता को शादी करने से इंकार कर रहा है। पीडि़ता जुलाई 2023 में अपने रिश्तेदार के घर बयानार में कक्षा 11वीं की पढ़ाई करने आई थी, उस समय पीडि़ता के चाचा का दोस्त पुनम मानिकपुरी पीडि़ता के चाचा के पास घर में आना जाना करता था, उस बीच पुनम मानिकपुरी से पीडि़ता का परिचय हुआ बातचीत करता था।

तब पुनम मानिकपुरी निवासी बयानार ने पीडि़ता को जबरदस्ती अपने घर बयानार ले जाकर पहली बार नाबालिग जानते हुये जबरन शारीरिक संबंध बनाया था। पीडि़ता के मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पीडि़ता गर्भवती हो गई। गर्भवती होने से उस संबंध में आरोपी पुनम मानिकपुरी को पीडि़ता बताई तो उस समय पीडि़ता और बच्चे को रखूंगा बोला था, अब पुनम मानिकपुरी पीडि़ता और पीडि़ता के पुत्र को अपनाने व उसे शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना बयानार में अप क0 01/2025
धारा 366, 376, (2.) (ढ.) 506 भादवि. 06 पाक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल, श्री रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मर्दापाल श्री सतीश कुमार भार्गव (ऑप्स) के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान पुनम मानिकपुरी निवासी बयानार कोण्डागांव को 11 मार्च को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।