![नगरीय निकाय चुनाव 2025: 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतदान, महापौर के 79 और पार्षद के 1889 उम्मीदवार मैदान में...](https://rjnewslive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-10.16.13-AM.jpeg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. रायपुर में महापौर के लिए कांग्रेस से दीप्ति दुबे और भाजपा से मीनल चौबे मैदान में हैं. रायपुर नगर निगम के 1095 मतदान केंद्रों में 10.36 लाख से अधिक मतदाता महापौर और पार्षद चुनेंगे.
छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी वोटिंग हो रही है. सभी जगह का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
जानिए कौन हैं कांग्रेस से रायपुर महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे
कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम पर दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है. दीप्ति दुबे वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है. वे साइकोलाजिस्ट हैं. उनका मेंटल हेल्थ क्लीनिक है. वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. दीप्ति दुबे ने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य की पढ़ाई की है. वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में दीप्ति दुबे ने पिछले 20 वर्षों में पार्टी के विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
जानिए कौन हैं भाजपा से रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे
बीजेपी ने रायपुर नगर निगम महापौर का टिकट मीनल चौबे को दिया है. वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं. पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं. संगठन में भी सक्रिय है. इसी के साथ ही वे रायपुर नगर निगम के सीनियर पार्षदों में से एक हैं. मीनल चौबे की छवि तेज तर्रार महिला नेत्री के रूप में है. वह सभी गुटों से तालमेल रखती हैं.