एजुकेशनछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ

CG Update: पूर्व महापौर Aijaz Dhebar को EOW-ACB ने जारी किया नोटिस, ढेबर समेत उनके करीबियों को पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर…

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले जांच कर रही ईओडब्लू-एसीबी ने रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर समेत उनके करीबियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव को देखते हुए ढेबर ने चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण पूछताछ में शामिल होने के लिए अपनी अनउपलब्धता जाहिर की है और इसके लिए समय मांगा है।

गौरतलब है कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एंजेसियों ने घोटाले का किंगपिन बताया है। वे इस मामले में लंबे समय से न्यायिक रिमांड में जेल में बंद है। वही इस मामले में ईओडब्लू और प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिकईओडब्लू को जांच के दौरान नए तथ्य मिले है। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूर्व मेयर को नोटिस जारी होन के बाद की भी चर्चा है कि पूछताछ शुरू होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

2 साल पहले रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया।ईडी के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। 2023 मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ईडी के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। उस समय ईडी ने उनसे लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ढेबर को ईडी दफ्तर बुलाए जान के दौरान उनके समर्थकों और बड़ी संख्या में महिलाएं ईडी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी थी।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा न्यायिक रिमांड पर रायपुर की जेल में बंद है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तारी किया था। वही 4 फरवरी को ईओडब्लू की कोर्ट ने लखमा नेअग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ईओडब्लू की कार्रवाई से बचने के लिए लखमा के वकील ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button