Uncategorizedएजुकेशनक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ
Chhattisgarh: बाइक चलाने से बड़ा भाई ने किया मना, तो छोटे भाई ने आत्महत्या कर दे दी अपना जान…
बीजापुर: बीजापुर में खेत काम से घर लौटे युवा किसान रमेश की कीटनाशक जहरीली दवा पीने से मौत हो गई। रमेश खेत में अपने परिजनों के साथ काम करने गया था, वहीं पर बड़े भाई से वाहन की चाबी मांगी। चाबी नहीं मिलने से आहत रमेश ने घर में आकर कीटनाशक दवा मिलाकर पी ली, जिससे वह बेहोश रहा।
परिजनों ने रमेश के बेहोश होने पर भैरमगढ़ अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर अस्पताल भेजा गया। बीजापुर जिला अस्पताल में गंभीर हालत पर उसे मेकाज रेफर किया गया। मेकाज में इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई।