छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

RAIPUR: दुर्गा पंडाल पर नहीं बजेगा, डीजे-म्‍यूजिक सिस्टम, गरबा के लिए भी तय हुआ समय, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: दुर्गा पूजा Durga Puja के दौरान प्रशासन ने म्‍यूजिक (डीजे) बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आयोजकों को खुद ही बाउंसर, वालेंटियर, सुरक्षा गार्ड तैनात करना होगा। गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने रास गरबा आयोजक समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सिविल लाइन Civil Line स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में हुई बैठक में पटले ने रासगरबा आयोजकों को अपने-अपने आयोजन के संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना देने के साथ ही आयोजन स्थल पर प्रवेश के पूर्व सभी की जांच-पड़ताल भी करने को कहा। READ ALSO :Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में 7 नक्सलियों को जवानों ने किया ढेर, मिली बड़ी कामयाबी…

एएसपी सिटी लखन पटले Lakhan Patel ने कहा कि रास-गरबा के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। साउंड सिस्टम को हाईकोर्ट की गाइडलाइन के तहत निर्धारित डेसीमल,समय सीमा तक ही बजाया जा सकेगा। इसके बाद भी कोई डीजे का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही डीजे,साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया जायेगा। READ ALSO :Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर के माध्यम से पत्रकारो ने सौंंपा ज्ञापन…

क्षमता के अनुसार ही बांटे पास
आयोजकों के क्षमता के अनुरूप ही प्रवेश पास बांटने के निर्देश दिए गए, जिससे प्रवेश के दौरान विषम स्थिति निर्मित न हो। आयोजन स्थल में पार्किंग की प्रर्याप्त व्यवस्था भी होना चाहिए,ताकि सड़क पर वाहन पार्क न हो और जाम की शिकायत न आए। रासगरबा Raasgarba के दौरान किसी भी प्रकार की फुहड़ता का प्रदर्शन और नशे का सेवन नही होना चाहिए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से आयोजित हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button