क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Chhattisgarh: पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए, ASI समेत दो आरक्षक को किया लाइन अटैच…

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुरुर थाना के एएसआई हुसैन सिंह ठाकुर ASI Hussain Singh Thakur, आरक्षक रोहित कुर्रे और चंद्रशेष साहू को लाइन अटैच कर दिया हैं। पेट्रोलिंग मे हुई लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है। तीन दिन पहले बस स्टैंड में एक साथ 9 दुकानों में चोरी की घटना हुई थी।READ ALSO :Chhattisgarh: पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए, ASI समेत दो आरक्षक को किया लाइन अटैच…

एसपी ने किया लाइन अटैच
वहीं राजनांदगांव जिले से नाबालिग की बर्बरता से पिटाई के मामले में टीआई अवनीश श्रीवास को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी मोहित गर्ग ने मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की है। वहीं उनकी जगह अब संतोष कुमार भुआर्य Santosh Kumar Bhuarya को नया थाना प्रभारी बनाया गया। थाने में पुलिस वालों ने किशोर को बेरहमी से पीटने और बेहोश होने पर उसे थाने के बाहर फेंक दिया था।READ ALSO :Chhattisgarh: छात्र का हुआ अपहरण, छात्र के माँ के ऊपर शक, पढ़े पूरी खबर…

यह है पूरा मामला
दरअसल यह पूरी घटना छुरिया थाना क्षेत्र का था। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। रसमड़ा निवासी एक नाबालिग अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने कुमर्रा छुरिया गया था। नाबालिग की गर्लफ्रेंड Girlfriend अपनी दादी के साथ रहती थी। दादी की गैरमौजूदगी में किशोर गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था। उसी समय उसकी दादी घर पर पहुंच गई। जिसके बाद दादी के डर से दोनों घर में अपने आप को बंद कर लिया। इसके बाद दोनों ने 112 डायल में कॉल करके पुलिस Police से मदद मांगी। टीम पहुंचने के बाद दरवाजा खोलकर दोनों बाहर आए। इसके बाद नाबालिग को थाना ले जाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button