
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले Surajpur District में एक लकड़बग्घा खेत में बीमार पड़ा दिखा। सूवलना मिलने पर वन विभाग ने पिंजरे के माध्यम से उसका रेस्क्यू कर प्रारंभिक उपचार के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखा है। बताया जा रहा है कि, लकड़बग्घे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले है। मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा गांव की है।
वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि, सूरजपुर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र Surajpur Pratappur Forest Range के कपसरा गांव के एक खेत में लकड़बग्घा बीमार अवस्था में पड़ा है। इसके बाद वन विभाग की मौके पर पहुंची और बीमार पड़े लकड़बग्घा का सफल रेस्क्यू किया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखा है। धान के फसलों में कीटनाशक युक्त पानी पीने से बीमार होने की आशंका जताई जा रही हैै।READ ALSO :Chhattisgarh: नारायणपुर के जंगल में 3 लाखो के नक्सली लीडर को जवानों ने किया ढेर, भारी मात्रा हथियार बरामद…