Raas Garba 2024: रायपुर शहर के सबसे पुराने व सबसे बड़े गरबा रास गरबा 2024 की प्रथम बैठक
रास गरबा 2024 प्रथम मीटिंग: रविवार 1 सितंबर को रायपुर शहर के सबसे पुराने व सबसे बड़े गरबा कार्यक्रम हेतु कोर कमेटी की मीटिंग की गई थी जिसमे सभी ने अपने बहुमूल्य विचार रखे एवं नि.लि. निर्णय लिये गए।बाता दे कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीनों दिवस माँ अम्बे की 108 महाआरती की जाएगी।
गरबा आयोजा की व्यवस्था
1. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा
2. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीनों दिवस माँ अम्बे की 108 महाआरती की जाएगी
3. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी केवल गरबा से संबंधित गीत ही चलाये जाएंगे
4. वन साइडेड वेलेट पार्किंग की व्यवस्था रखी जायेगी
5. सिक्योरिटी पहले से भी ज्यादा तगड़ी रखी जायेगी
6. कोर कमेटी के सेवादार केवल यही सुनिश्चित करेंगे कि कंही कोई अव्यवस्था न हो एवं हमारी माताओं बहनों को कोई तकलीफ न हो
7. केवल पारंपरिक वेशभूषा में ही गरबा ग्राउंड में इंट्री दी जाएगी
8. पुरस्कार वितरण में पूर्णतः पारदर्शिता हेतु अलग टीम बनाई जाएगी
9. गरबा ग्राउंड के अंदर केवल उन्हें ही को प्रवेश दिया जाएगा जो गरबा करेंगे अन्य कोई भी खड़ा नही रहेगा
10. पूर्णतः पारिवारिक कार्यक्रम रहेगा एवं प्रवेश केवल इंट्री पास पर मिलेगा
11. असामाजिक एवं मद्यपान वाले लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा