
अंबिकापुर: सरकार की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का खुद को जेठ बताकर हुड़दंग करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। युवक का नाम राजू राजवाड़े है। थाने में पूछताछ का वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिस ने फटकार लगाने के बाद उसे छोड़ दिया। मीडिया से चर्चा में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि जनता से रिश्ता नहीं करता है।
केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी आपका देवर सरकारी दारू पीकर सड़क में तमाशा मचा रहा है। आपसे बात करना चाहता है ताकि आप मामला रफा दफा कर दे.. बात कर लीजिए मैडम और आपके रिश्तेदारों को काबू में रखें, आम जनता परेशान होती है।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ #विष्णु_का_सुशासन pic.twitter.com/5O7tIPh1bZ
— Anila Bhendia (@AnilaBhendia) August 27, 2024