कोरोनाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
करोना काल मे परेशान लोगों के शुभचिंतक बने रेलवे TTE ।

ईद के दिन एक परेशान महिला घर के माहौल से परेशान होकर रायपुर स्टेशन पहुंची ताकि कहीं भी जा सके।
ड्यूटी पर उपस्थित मुख्य टिकट निरीक्षक ए. एल. राव एवं टिकट परीक्षक कृष्णकांत बेडेकर ने अकेली परेशान महिला को देखकर पूछताछ की और महिला RPF कृष्णा रावत के पास बैठाकर उनकी काउंसिलिंग की और चाइल्ड लाइन की महिला स्टाफ एवं GRP के इंचार्ज को सूचना दी।
सबके प्रयास से वह महिला अपने घरवालों से बात करने तैयार हुई और फिर घर वापिस भेजा गया परिवार वालों के साथ ताकि ईद मना सके।रेलवे के TTE स्टाफ की सजगता से ईद के दिन परेशान महिला सकुशल घर वापिस पहुंच गई।