नारायणपुर: वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार 22 जून 2024 को कबीर जयन्ती के अवसर पर मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। तद्नुसार नारायणपुर जिले के अंतर्गत संचालित मदिरा की फुटकर दुकानों को कबीर जयन्ती के अवसर पर पूर्णतः बंद किये जाने हेतु कलेक्टर मांझी द्वारा आदेशित किया गया है। शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण ऐसे अभ्यार्थियों से जो हॉस्पिटेलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से 12 जुलाई 2024 सायं 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं