लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की बैठक में VIP कल्चर को खत्म करने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी ने कहा था कि हूटर, प्रेशर हॉर्न, काली फिल्म वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पूरे प्रदेश की पुलिस एक्टिव हो गई है. राजधानी लखनऊ में भी ट्रैफिक पुलिस ने इस आदेश पर एक्टिव है और लगातार कार्रवाई कर रही है.
हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर 50 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई की है. VIP कल्चर के खिलाफ अभियान में सत्ता पक्ष के नेताओं की गाड़ियों का भी चालान हुआ. 50 ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई.
एसीपी ट्रैफिक जेएन अस्थाना ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर हजरतगंज चौराहे पर चारपहिया वाहनों से काली फिल्म हटाई गई. हूटर, लाल और काली बत्तियां उतारी गईं.
अस्थाना ने कहा कि अवैध तरीके से हूटर और काली फिल्म लगाकर जो लोग चलते हैं, इससे जनता में गुस्सा पैदा होता है. 18 से 25 जून तक यह अभियान चलेगा. इसमें VIP कल्चर पूरी तरीके से खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. अभियान के दौरान पूर्व मंत्री और सत्ता दल के नेताओं के वाहनों से भी हूटर और काली फिल्म उतारी गई.