बलरामपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीएएफ जवानों से भरी पिकअप पलटने से दो जवानों की मौत हो गई. वहीं एक जवान और वाहन चालक घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना सामरी थाना क्षेत्र के भूताही मोड़ के पास की है.
बताया जा रहा कि ये जवान सामरी से झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित चुनचुना – पुंदाग के कैंप जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. वाहन में कितने लोग सवार थे अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना स्थल पर पुलिस बल रवाना कर दिया गया है.