बालोद: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बालोद जिला में डौंडी थाना क्षेत्र में पुलिस बेरियर के पास तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो में सवार 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार नारायणपुर से मरनी के काम से वापस अपने गांव हर्राठेमहा लौट रहे थे. वहीं ट्रक नारायणपुर के तरफ जा रही थी. घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामला दर्ज कर डौंडी पुलिस जांच में जुटी गई है.