
ABVP रायपुर महानगर व जिज्ञासा के कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर के बस्तियों में स्वास्थ सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसमें शरीर के तापमान की जाँच,ऑक्सिजन की जाँच,वैक्सीनेशन की जानकारी,कोरोना से कैसे बचा जा सकता है व कोई भी लक्षण दिखने पर कोरोना की जाँच कराना व सही दवायी लेना जैसे बातें बतायी जा रही है|

अभाविप का कहना है कि बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों को अबतक कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी नहीं है इसीलिए ABVP के कार्यकर्ताओं ने उनकी स्वास्थ ठीक रहे इस उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी और कोरोना हो जाने पर क्या क्या एहतियात बरतना है यह बता रहे है ABVP के कार्यकर्ता चार टीमों में बंट कर अलग लग बस्तियों में जा रही है व लोगों को कोरोना को लेकर वैक्सीन को लेकर जागरूक कर रही है,अभाविप का मानना है की समाज के प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ की चिंता करना भी हमारी ज़िम्मेदारी है अभाविप हमेशा समाजहित में काम करती है और आगे भी करेगी।