
दिल्ली: में एक बार फिर बम की धमकी दी गई. इस बार एक साथ 10-15 म्यूजियम में बम होने के मेल भेजे गए. पुलिस के अधिकारियों की मानें तो ये मेल एक साथ कई म्यूजियम में मंगलवार को आए. इसमें रेल म्यूजियम भी शामिल है. दिल्ली पुलिस को जैसे ही इन मेल के बारे में जानकारी मिली, जांच शुरू कर दी गई.