
रायपुर : ड्राइवर को झपकी आने पर तेलीबांधा-पचपेड़ी नाका के बीच बड़ा हादसा हुआ है। हादसे के बारे में न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि तेज़ रफ़्तार ट्रेलर वाहन डिवाइडर से टकरा गया है। ड्राइवर को चोट आई है। ट्रेलर बिजली ट्रांसफार्मर से लोड था। वही वाहन के साथ ट्रांसफार्मर सड़क पर बिखर गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रेलर पुणे से कोलकाता ट्रांफार्मर लेकर जा रहा था। ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। फ़िलहाल इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए पर।