
रायपुर: रायपुर एम्स के सामने चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना आमानाका को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्रांतर्गत एम्स गेट नंबर 02 के सामने टाटीबंध एक लडका चाकु अपने पास चाकु रखा है जो अपने हाथ में चाकू लेकर लहरा रहा था। जिस सुचना पर कार्यवाही करते हुये अकील खान पिता सलीम खान उम्र 19 साल साकिन कोटा सुयश अस्पताल के पास वार्ड नंबर 23 थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर को एक धारदार चाकु के साथ पकडा गया।
अवैध रखे चाकु की जप्ती कार्यवाही करते हुये आरोपी विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 230/2024 धारा -25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी – अकील खान पिता सलीम खान उम्र 19 साल साकिन कोटा सुयश अस्पताल के पास वार्ड नंबर 23 थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर