
महासमुंद: महासमुंद में शारदा मंदिर के सामने तुमगांव रोड़ पर नाली निर्माण का कार्य करने वाले दो लोगों ने पिता पुत्र की फावड़ा और बेलचा से मारपीट की, जिससे पुत्र को गंभीर चोट आने पर पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मोहम्मद स्माईल ने पुलिस को बताया कि 25 मई 2024 को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने दोस्त पप्पू के साथ बेमचा से वेन गाड़ी में अपने घर जा रहा था तो शारदा मंदिर के पास चल रहे नाली निर्माण में काम करने वाला एक व्यक्ति वेन के सामने से पैदल क्रास किया।
जिस पर वेन को रोक कर अचानक गाड़ी के सामने क्यो क्रांस कर रहे हो कहने पर उक्त व्यक्ति ने तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर पास में रखे फावड़ा से मोहम्मद के सिर के पीछे तरफ मार कर चोट पहुचाया है. मारपीट करते देख मोहम्मद स्माइल का लड़का बीच बचाव करने आया तो उसे भी ठेकेदार नेहरू नेताम के काम करने वाले दो व्यक्ति फावड़ा एवं बेलचा से मारपीट किये.
मारपीट करने से मोहम्मद स्माइल के लड़के को गंभीर चोटे आयी है, लडके को मारते देख मोहम्मद स्माइल जब बीच बचाव किया तो फिर दोनो में से एक अन्य व्यक्ति फावड़ा से मोहम्मद स्माइल के माथा पर मारकर चोट पहुचाया है एवं जान से मारने की धमकी देते हुये वहा से भाग गया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार नेहरू नेताम के काम करने वाले दो व्यक्ति पर अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।