
रायपुर दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का आज सुबह करीब 3 बजे कोरोना से मौत हो गई। दीपक कर्मा कांग्रेस के युवा नेता थे वे करीब बीस दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद वे होम आइसोलेशन में थे स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें पहले जगदलपुर में भर्ती कराया गया था लेकिन उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने पर उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनके लग्नस में काफी इंफेक्शन होने के कारण उन्हें डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका और वे कोरोना से जंग हर गए और उनकी मृत्यु हो गई। उनके मौत की खबर आते ही पूरे बस्तर अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है।
दीपक कर्मा
आपको बता दें कि बस्तर आंध्रप्रदेश से लगा इलाका है और आंध्रप्रदेश के तरफ से कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। वहीं हम यहां आपको बताना चाहेंगे कि बस्तर इलाका नक्सल प्रभवित और ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते यहां स्वास्थ्य सेवा की कमी भी है ऐसे में यदि कोरोना की यहां तीसरी लहर आती है तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है।