
ब्रेकिंग्:- गिधौरी बरपाली मोड़ के पास ऑक्सीजन टंकी से भरे ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया है ट्रक में लग भग 200 ऑक्सीजन टंकी भरा हुआ है। रायगढ़ जिंदल कंपनी से ऑक्सीजन लोड हो कर रायपुर जा रहा था । तभी सकरा मोड़ के कारण ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया ट्रक चाल और हेल्पर घायल बताया जा रहा है। गिधौरी पुलिस मौके पर मौजूद है।