Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मंगलवार को मध्यप्रदेश दौरे पर…

लोकसभा चुनाव 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मंगलवार को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। मोदी खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। भाषण शुरू करते ही मोदी ने जनता से कहा कि मैं कहूंगा नर्मदे, आप कहेंगे सर्वदे। मोदी ने आगे कहा कि मैं आज आपके विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। हम जो नर्मदा के तट पर रहते हैं। किसी को निराश नहीं करते। मैं आज से मांगने आया हूं।
बता दें कि PM मोदी एक महीने के अंदर एमपी का 7वां दौरा है। वे एमपी में 6 जनसभा और 2 रोड शो कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, खरगोन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे धार पहुंचेंगे। पीजी कॉलेज ग्राउंड पर उनकी सभा होगी।बता दें कि खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा ने गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के पोरलाल खरते से है। धार से बीजेपी ने यहां से सावित्री ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल से है।
लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी एमपी का दौरा लगातार कर रहे हैं। एक महीने के अंदर मोदी सातवीं बार एमपी आ रहे हैं। हाल ही में 25 अप्रैल को मुरैना में मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था। 24 अप्रैल को सागर, हरदा में चुनावी सभा के बाद भोपाल में रोड शो किया था। 19 अप्रैल को सागर के दमोह के इमलाई में चुनावी हुंकार भरी थी। 14 अप्रैल को पीएम ने होशंगाबाद के पिपरिया में जनसभा को संबोधित किया था। 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा की थी। 7 अप्रैल को जबलपुर के गोरखपुर में रोड-शो किया था। अब आज खरगोन और धार में चुनावी सभा।