जगदलपुर: भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बालेंगा के पास दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई थी। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया था, जहाँ एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई , तो वहीं दूसरे ट्रक चालक को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि मंगनार निवासी सिंधु कश्यप पिता रामनाथ (32 वर्ष) ट्रक चालक का काम करते थे।
कुछ दिन पहले सामान लेने के लिए रायपुर गया हुआ था। ट्रक में सामान लोड कर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे, लेकिन बालेंगा के पास दोनों ट्रक में भिड़ंत हो गई। घायलों को कोंडागांवजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। भर्ती के दौरान दूसरे ट्रक के चालक को कुछ घंटों के बाद ही रायपुर रेफर कर दिया गया, जबकि सिंधु ने उपचार के दौरान रात में दम तोड़ दिया, जिसके बाद शुक्रवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया