
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों को मौत हो गई है। इनमें से 5 शव ग्राम पथर्रा में रहने वाले मृतकों को पहुंचना शुरू कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली है। चारों तरफ मातम पसरा हुआ है। हर किसी की आखों में आंसू झलक रहे हैं।
CM विष्णुदेव साय ने हादसे में 8 लोगों के निधन पर ट्वीट के जरिए दुःख जताया हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना…— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 29, 2024