
गरियाबंद : खबर गरियाबंद से जहां महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल पूरा मामला थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोरसी से है जहां पीड़िता अपने गांव के छोटे नर्सरी में गोबर बिनने अकेली गई थी, जहां चिन्तामणी साहू पीड़िता को देखकर पसंद करता हूं कहकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और बोला कि इस बात की किसी को बताओगी ती गांव में बदनाम कर दुंगा कहकर धमकी देने से पीड़िता काफी डरी हुई थी।
बार बार धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने से पीड़िता परेशान होकर घटना की बात की पति व बड़ी बहन को बतायी है कि प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी चिन्तामणी साहू पिता नारायण साहू उम्र 32 साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. को सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर उक्त घटना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।