छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
राम विचार नेताम बोले मंडी शुल्क की दर दिया तर्ज…

RAIPUR: मंडी शुल्क की दर को लेकर बोले मंत्री रामविचार नेताम छग रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब मंडी शुल्क 3% से घटाकर 1.5% कर दिया गया है। वहीं कृषक कल्याण शुल्क को 0.5% किया गया है. इसकी घोषणा आज विधानसभा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने की। इस मामले में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अशासकीय संकल्प लाया था। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
रामविचार नेताम के इस घोषणा पर अजय चंद्राकर ने कृषि मंत्री को बधाई दी और आभार जताया. मंत्री नेताम ने कहा, मंडी शुल्क पर पिछली सरकार में 5 प्रतिशत शुल्क लिया जा रहा था। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा था। इस विषय को भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की ओर से लाया गया था. हमने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।