छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम से सरपंच द्वारा चल रहा है अवैध वसूली का खेल आखिर कब रुकेगा यह कालाबाजारी का खेल
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर गरीब परिवारों से अवैध रकम वसूली की जा रही है, कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमटाही के सरपंच लरंगसाय राम ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर सूची दिखा कर भोले भाले ग्रामीण हितग्राहियों से 1000,1000 हजार रूपए 10- 12 ग्रामीण को अपने जाल में फंसा कर अपना जेब भर लिया ग्रामीण अपनी आवास मिलने के इंतजार में बिता चुके हैं सात वर्ष लेकिन अभी तक नहीं दिला पाया है सरपंच ने आवास ।
केंद्र सरकार ने जिले के ग्रामीण के गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है, जिसके बावजूद सामरी क्षेत्र में अब तक सैकड़ों परिवारों को पक्के आशियाने मुहैया भी हो चुके हैं। जबकि सैकड़ों अन्य परिवार भी उक्त योजना का लाभ हासिल करने की कवायद करने में जुटे हुए हैं। वहीं मौके का फायदा उठाने के उद्देश्य से ऐसे लोग भी सक्रिय चल रहे हैं, जो योजना का लाभ दिलाने की आड़ में आवेदकों से उनकी पसीने की कमाई की रकम ऐंठकर अपनी जेब भर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले से एक हजार रुपए भोले-भाले कई ग्रामीणों से की अवैध वसूली का खेल अमटाही ग्राम पंचायत में सरपंच लरंगसाय राम के द्वारा 2014- 15 से चला आ रहा है जो कि अभी तक किसी विभागीय अधिकारी को अपने कान में जूं तक नहीं लगा है जबकि ग्रामीणों के द्वारा सरपंच से कई बार पैसे मांगने जाते हैं पर ग्रामीणों को यह बोला जाता है कि ठीक है ना तेरा पास करवा दूंगा काम तेरा हो जाएगा पर आज 7 साल बीत जाने के बावजूद किसी ग्रामीण को आवास उपलब्ध नहीं हुआ जबकि शासन द्वारा सभी मत सभी योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाने का अपना हर संभव तैयार हैं पर रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं तो तो कहां से गरीबों को किसी योजना का लाभ मिल पाएगी आखिर कब रुकेगा यह पैसों का लेनदेन का खेल कितने दिनों बाद इन ग्रामीणों को दिलाएगा सरपंच प्रधानमंत्री आवास कब होगा इनका पक्का मकान