क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
भूसा से लदे वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, 2 की उखड़ी सांसें…
बालोद : जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां भूसा से लदे वाहन ने 2 बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद वाहन को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि ये घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र के धमतरी चौक के आगे विकास स्टील के पास घटी है. जहां दुर्ग की ओर जा रही भूसा से लदी गाड़ी ने बाइक सवार जानू पटेल और तुमेन्द्र धनकर को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हुई तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
वहीं घटना की सूचना के बाद गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है. वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.